जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने देखे चेकपोस्ट व मतदान केन्द्र बोले व्यवस्थाएँ दुरुस्त रहें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र कुक्षी के भ्रमण पर रहे। यहां उन्होंने मतदान केन्द्रों व चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा साथ में मौजूद रहे रिटर्निंग अधिकारी आरसी खतेड़िया को आवश्यक निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे। जिससे मतदाताओं को मतदान दिवस 17 नवम्बर को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मतदान केंद्रों पर समस्त मूलभूल सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान कक्ष में आवश्यक मात्रा में फर्नीचर हो तथा मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने वाले दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ऐसी श्रेणी के मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जावे। मतदान केन्द्र पर रैंप व्यवस्थित हो। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने रामपुरा , तालाबपुरा आंवली , कवड़ियाखेड़ा , तलावड़ी , ढोल्या के मतदान केन्द्रों के साथ चेकपोस्ट का अवलोकन भी किया। उन्होंने विकासखंड डही के मतदान केंद्र मा वि सिलकुंआ का भी अवलोकन किया।