विधानसभा निर्वाचन-2023 मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाहियां लगातार जारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के अंतर्गत धार जिले में अभी तक शासकीय संपत्तियों से 37,649, सार्वजनिक संपत्तियों से 10,277 और निजी संपत्तियों से 11,861 कुल 59 हजार 787 पोस्टर्स, बेनर, वाल राईटिंग एवं अन्य सामग्री हटाई गई। साथ ही 22 वाहन स्वामियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यवाही लगातार जारी रखे जाने के आदेश दिए हैं