नियुक्त 10 माइक्रों आर्ब्जवरों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (मेन पॉंवर मेनेजमेंट) जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत अधिकारियों को माइक्रो आर्ब्जवर का दायित्व सौंपा गया था, जिसका प्रशिक्षण 22 अक्टूबर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविघालय में आयोजित निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिले के 10 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। इनमें डिप्टी मेनेजर भारतीय स्टेट बैंक शाखा मनावर के श्री वजेन्द्र कुमार प्रजापति, ग्राम विस्तार अधिकारी यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा धार के श्री अरूण कुमार चक्रवर्ती, प्रबंधक इंडियन बैंक, इलाहबाद बैंक शाखा धार के श्री गौरव शर्मा, शाखा प्रबंधक यूकों बैंक पीथमपुर के श्री त्रिलोक झा, प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा सरदारपुर के श्री अविनाश कुमार झा, अधिकारी बैंक ऑफ इण्डिया शाखा गंधवानी के श्री अमनदीप चंद्रा, अधिकारी बैंक ऑफ इण्डिया शाखा रिंगनोद के श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया शाखा रिंगनोद के श्री पुरालाल पाटीदार, अधिकारी बैंक ऑफ इण्डिया शाखा कानवन के श्री अनशुमन चौहान तथा शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक नर्मदा झाबुआ बैंक शाखा सेमल्दा के श्री शुभम चौहान शामिल है। उक्त अधिकारियों को इस संबंध में अपना पक्ष प्रतिवेदन कार्यालय प्रमुख के माध्यम से पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के अंदर नोडल अधिकारी मेन पॉंवर मेनेजमेंट के समक्ष में प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया है।