कुक्षी और मनावर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के संपर्क नंबर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 198 कुक्षी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 199 के लिए पूर्व में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री के विजय कार्तिकेयन के स्थान पर अब सामान्य प्रेक्षक डॉ. रूपेश कुमार (आई.ए.एस) मनावर सर्किट हाउस में रहेंगे। इनके मोबाइल नंबर 9406940175 पर संपर्क किया जा सकता है।