जिले में अवैध शराब व्यवसायियों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के आदेश पर विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाकर निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा गंधवानी विकासखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जहेड़ी तालाब किनारे विभिन्न पगडंडी और कच्चे रास्तों पर पैदल चलकर 11 लाख 86 हजार रूपए लागत के 11 हजार 500 किलो महुआ लहान कर 360 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34(2)का एक प्रकरण एवं 34 (1) के 6 प्रकरण कर कुल 7 प्रकरण कायम किए गए।