बसों का फिटनेस चेक किए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश
अपर कलेक्टर (विकास) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले से गुजरात की ओर जाने वाली ऐसी बसों का फिटनेस चेक किए जाने की कार्यवाही की जाये एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से अनफिट बसों के परमिट निरस्त किए जाना सुनिश्चित करें। ज्ञात हो कि साईओ के भ्रमण के दौरान यह प्रकाश में आया है एवं कतिपय ग्राम पंचायतों द्वारा भी अवगत कराया गया है कि जिले से जाने वाली अन्तराज्यीय बसों द्वारा मजदूरों को ले जाने में ओव्हर लोडिंग की जाने के साथ ही बसे पुरानी होकर इस स्थिति में नही रहती है कि लंबी दूरी तक सुरक्षित रूप से गंतव्य स्थान तक ले जाया जा सके। इस स्थिति के कारण गम्भीर दुर्घटना की संभावना होकर जनहानि भी हो सकती हैं।