मतदाता जागरूकता हेतु साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान का प्रतिषत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव महिला मतदाताओ व नवागत बहुओ में मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न किये जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सुभाष जैन ने बताया कि विभाग द्वारा महिला मतदाता जागरूकता हेतु साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत् गर्भवती, धात्री माताओं से भेंट एवं मतदान केन्द्र तक पहुंचने के संबंध चर्चा, सूची का संधारण एवं कार्य योजना, मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता हेतु आंगवाड़ी केन्द्र पर मेहंदी रचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के कुल 138 सेक्टर मुख्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती, धात्री, नवविवाहिता वधू एवं नव महिला मतदाताओं की बैठक का आयोजन कर मतदान के संबंध में जागरूक किया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं केन्द्रों में उपस्थित महिलाओं द्वारा अपने हाथों में मेहंदी रचाकर 17 नवम्बर 2023 को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। ऐसे मतदान केन्द्र जहॉ विगत चुनावो के दौरान महिला मतदान का प्रतिषत कम रहा विषेषकर उन क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिषत में वृद्धि किये जाने हेतु घर-घर जाकर महिला मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया तथा 17 नवम्बर 2023 का मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।