रेत के अवैध परिवहन/ओवरलोड पर कार्यवाही
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देषन में खनि अधिकारी श्री जे एस भिडे ने विभिन्न ग्रामों में खनिज रेत के अवैध परिवहन/ओवरलोड पर कार्यवाही करते हुए 3 डम्परों को जप्त कर पुलिस थाना नौगाव में अभिरक्षा में खडे किए है।