प्रशिक्षण कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि करता है – कलेक्टर श्री मिश्रा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र कुक्षी की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया । आपने प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों से प्रशिक्षण के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की तथा प्रश्न भी किए जिनका उत्तर मतदानकर्मियों ने दिया । जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण किसी भी कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाता है । प्रशिक्षण से हम अपनी ऊर्जा को पुनः संचित कर कार्य की सफलता में लगाते हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान संकल्प पंजी में टीप लिखी कि हम भारत के – भारत है हमसे मतदान अवश्य करें यह जनतंत्र का ऑक्सीजन है । जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ रिटर्निंग ऑफिसर कुक्षी आर. सी. खतेड़िया मौजूद रहे । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र का भी अवलोकन किया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवा कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रेरणा दी।