कलेक्टर श्री मिश्रा की मतदाताओं से अपील
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में 17 नवम्बर 2023 शक्रवार को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने जिले के सभी मतदाताओं से कहा है कि आप जिले के जिम्मेदार नागरिक है एवं सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे है । लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा । इसलिए आप 17 नवम्बर 2023 के दिन परिवार के समस्त मतदाताओं के साथ वोट देने मतदान केन्द्र पर अवश्य जाएँ।