7 अपराधी जिला बदर
जिला दण्डाधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 7 अपराधियों को जिला बदर किए जाने का आदेश जारी किया है। जिनमें अपराधी राजेश पिता भारत निंगवाल निवासी ग्राम रोडदा हाल मुकाम ग्रामी जीराबाद घाटी पर चौकी जिराबाद थाना गंधवानी, दिनेश पिता नाथु धारे निवासी हाट मैदान सेक्टर नंबर-1 थाना पीथमपुर सेक्टर नंबर-1, गणेश पिता प्रेमचंद्र कुमावत निवासी टेकरा नालछा थाना नालछा, अक्षय उर्फ पापड पिता हेमंत उर्फ हिम्मत जैन निवासी रघुनाथपुरा धार थाना कोतवाली जिला धार, प्रहलादसिंह पिता गुलजारसिंह भाटीया निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर को 8-8 माह की कालावधि के लिए जिला बदर किया है। इसी प्रकार मोंटी उर्फ शरद पिता रामनारायण राठौर निवासी सदर बाजार कस्बा टांडा थाना टांडा को 3 माह की कालावधि के लिए एवं राजु उर्फ टुण्डा पिता भुरेलाल निवासी ग्राम सिंघाना चौकी सिंघाना थाना मनावर को एक माह की कालावधि के लिए जिला बदर किया है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इन अपराधियों को उक्त कालावधियों के लिए जिला धार एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया है।