मतगणना हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक का आयोजन 27 नवंबर को
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु दिनांक 3 दिसम्बर 2023 (रविवार) को शासकीय पोलिटेकनिक कॉलेज धार में मतगणना कार्य संपादित की जाना है। इस हेतु मतगणना संबंधी आवश्यक तैयारियों/व्यवस्थाओं के संबंध में नियुक्त नोडल/सहायक नोडल की बैठक का आयोजन 27 नवंबर को सायं 4 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया जाएगा।