त्रि-स्तरीय पंचायतों / नगरीय निकाय के उप निर्वाचन वर्ष 2023 संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री प्रियंक मिश्रा ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत/नगरीय निकाय के उप निर्वाचन वर्ष 2023 (उत्तरार्द्ध) का निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले की नगर परिषद माण्डव, डही एवं जनपद पंचायत धार, तिरला, सरदारपुर, बदनावर, मनावर, गंधवानी, उमरबन, धरमपुरी, डही, बाग, निसरपुर जिला धार निर्वाचन क्षेत्र / वार्ड में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील किए जाने का आदेश जारी किया है। जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने तक प्रभावशील रहेगी। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता का पालन कडाई से कराया जाना सुनिश्चित करें।