नगर परिषद डही एवं माण्डव के लिए रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री प्रियंक मिश्रा ने नगरीय निकायों के उप निर्वाचन-2023 (उत्तरार्द्ध) के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत नगर परिषद डही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री रमेशचन्द्र खतेडिया को रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रभारी नायब तहसीलदार डही श्री काशीराम वास्केल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार नगर परिषद माण्डव के लिए प्रभारी तहसीलदार पीथमपुर श्री जयेश प्रताप सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार नालछा सुश्री अनिता बरेठा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। उक्त अधिकारी उन्हें सौंपी गई नगर परिषद के लिए निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियाँ निर्वाचन नियमों / अधिनियम में उल्लेखित अनुसार तथा समय-समय पर आयोग द्वारा जारी किये जाने वाले निर्देशों के अनुरूप करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।