प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिये 30 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित
सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री टी.एस. चौहान ने बताया कि “मछली पालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए मत्स्य पालकों/मत्स्य व्यवसायी / मत्स्य उद्यमियों / मत्स्य पालन करने के इच्छुक व्यक्तियों से 30 दिसंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। जिसमे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अतर्गत स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, मत्स्य बीज संवर्धन पोण्ड का निर्माण, मोटर साईकिल विथ ऑईस बाक्स, रिक्शा विथ ऑईस बाक्स, इन्सुलेटेड वाहन, जलाशयों में फिंगरलिंग मत्स्यबीज संचयन, कैज कल्चर, कोल्ड स्टोरेज, फिश फीड मील, बॉयोफ्लोक कल्चर सिस्टम, बॉयोपलोक पौण्ड, मत्स्य बीज हैचरी, रंगीन मछली उत्पादन इकाई, फिश कियोस्क आदि गतिविधियों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में एससी, एसटी. एवं महिला वर्ग हेतु 60 प्रतिशत एवं अन्य पिछडा वर्ग/सामान्य वर्ग हेतु 40 प्रतिशत अनुदान राशि देय होगी। उनहोंने बताया कि ईच्छुक व्यक्ति प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के लियें आगामी 30 दिसंबर तक कार्यालयीन समय में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लियें कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग, कलेक्टर केम्पस पुराना जिला पंचायत कम्पाउंड, धार में सम्पर्क कर सकतें है।