समन्वय से ही सुशासन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है-कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं, अफसरों को पेंडिंग कामों को जल्द निपटाने को कहा। टीएल मीटिंग में सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे।बैठक में कलेक्टर ने चुनाव के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए टीम धार की मेहनत की सराहना की।आकांक्षी तिरला विकासखंड के मध्य भारत जोन में टॉप करने पर बधाई देते हुए कहा कि शेष विकासखंडों में भी ऐसे ही रणनीति बना कर काम करें।समन्वय से ही सुशासन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कहा कि यात्रा में नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर केंद्र सरकार की सभी योजनाओं संबंधी लक्षित और पात्र लाभार्थियों को आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में यह यात्रा प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। इनमें सामान्य जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम स्थलों पर प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही उज्जवला योजना के हितग्राहियों के आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। ऐसे किसान, पशुपालक, मछुआरे, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, उनके आवेदन लेने और संबंधित बैंकों से समन्वय कर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की कार्रवाई भी की जाएगी। शिविर में आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया जाएगा। इसके साथ यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर लगाए गए शिविर में पेंशन योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसमें वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन की जानकारी देने के साथ ही प्रकरणों के निराकरण की कार्रवाई भी होगी।कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी एसडीएम को सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण तेजी से करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को उनके न्यायालयों में नियमित सुनवाई कर पेंडेंसी कम करने के निर्देश भी दिए।