विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसंबर को तिरला एवं ज्ञानपुर से होगा
भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी, 2024 तक आयोजित की जावेगी। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाए जाने एवं वंचित व्यक्ति तक पहुंचने जनसामान्य में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं जागरूकता पैदा करने, वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, लाभार्थियों के व्यक्तिगत अनुभव साझा करने ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ तथा संभावित – लाभावर्थियों का चयन, आवेदनों को प्राप्त करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ आयोजित की जा रही है। यात्रा में रूट-चार्ट अनुसार आई.ई.सी. वेन द्वारा फिल्म का प्रदर्शन कर कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। आई.ई.सी. वेन से सूचना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर प्राकृतिक खेती, साईल हेल्थ कार्ड एवं उन्नत तकनीक की जानकारी, आयुष्मान भारत के कार्ड्स, स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सिकल सेल तथा टीबी परीक्षण, पेंशन आवेदन, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नेनो उर्वरक का उपयोग, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का आयोजन आदि की जानकारी उक्त यात्रा के माध्यम से दी जावेगी। यात्रा में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जावेंगे, जैसे- पेंशन योजनाओं का स्टॉल, स्वास्थ्य मेला, कृषि संबंधी स्टॉल, स्वसहायता समूह का स्टॉल, बैंकिंग क्षेत्र का स्टॉल, आदिवासी विभाग का स्टॉल, खेलकूद (कबड्डी, खो-खो, रस्सा आदि) का आयोजन किया जायेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु जिला स्तरीय शुभारम्भ, जनपद पंचायत तिरला में ग्राम पंचायत तिरला तथा ज्ञानपुरा में 16 दिसंबर को विधायका श्रीमती नीना वर्मा के मुख्य आतिथ्य में यात्रा प्रारम्भ की जावेगी । इसी प्रकार 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत आहू एवं चन्दवाडा, 18 दिसंबर को ग्राम पंचायत, धामंदा व अकोदा, 19 दिसंबर को खरसोडा व सिमलावदा, 20 दिसंबर को चिलूर व नलावदा, 21 दिसंबरको ग्राम पंचायत नादनखेडा व बोधवाडा, 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत चिकल्या व खरमपुर में आयोजित की जावेगी।