आधार कार्ड बनवाये जाने के कैम्प का आयोजन 22 दिसंबर को
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के तारतम्य में 22 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार परिसर में आधार कार्ड बनवाये जाने के कैम्प का आयोजन किया जावेगा। उक्त कैम्प का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार एवं प्रबंधक, जिला ई-गर्वनेंस, जिला धार व उप-संभागीय निरीक्षक, पोस्ट ऑफिस, जिला-धार की सहभागिता से किया जावेगा। आयोजित होने वाली आधार कार्ड कैम्प द्वारा जिन व्यक्ति के किसी कारणवश आधार कार्ड नहीं बने है, उनके नये आधार कार्ड निःशुल्क बनवाये जायेंगे तथा आधार कार्ड में संशोधन (अपडेट) कार्य नियमानुसार अपडेट शुल्क से किया जावेगा। प्राधिकरण के सचिव श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड किसी कारणवश नहीं बना है तो वह अपना परिचय संबंधी दस्तावेज लाकर नया आधार कार्ड बनवा सकता है और आधार कार्ड में कोई त्रुटि होने पर नियमानुसार अपडेट शुल्क से सुधार करवा सकता है। उक्त आयोजित आधार कार्ड शिविर का हिस्सा बनकर लाभ उठाये व ऐसे जरूरतमंद लोग, जिनका आधार कार्ड नहीं है उनके तक आधार कार्ड शिविर की जानकारी पहुंचाये।