जिला मुख्यालय के 15 केन्द्रों पर हुआ म.प्र. लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन
म.प्र. लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन जिला मुख्यालय के 15 केन्द्रों पर आज 2 सत्रों में प्रातः 10 से 12 और दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक किया गया। उक्त परीक्षा केंद्रों का आज ऑब्जर्वर महेंद्र भिलाला ने परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मेघा पंवार के साथ निरीक्षण किया। आयोजित परीक्षा में कुल तीन हज़ार 547 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। साथ ही एक हजार 155 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।