विधानसभा क्षेत्रों के सभी अभ्यर्थियों/निर्वाचन एजेंटों एवं लेखे प्राप्त करने के लिए लगाए गये कार्मिको का प्रशिक्षण आयोजित हुआ
विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिणाम के निर्वाचन व्यय के लेखे के प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख के पहले एक दिवसीय फैसिलिटेंशन कार्यक्रम अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों के सभी अभ्यर्थियों/निर्वाचन एजेंटों एवं लेखे प्राप्त करने के लिए लगाए गये कार्मिको का मंगलवार को जनपद पंचायत समाकक्ष धार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियो/निर्वाचन एजेंटों एवं सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखांकन दल को लेखा प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदाय किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला कोषालय अधिकारी श्री मानसिंह डामर एवं लेखाधिकारी श्री भुरालाल पाटील तथा मास्टर ट्रेनर श्री गजेन्द्र उज्जैनकर एवं श्री सुभाष कामदार ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिया गया।