ईव्हीएम मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन 29 दिसम्बर को
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन-2023 (उत्तरार्द्ध) हेतु आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन (डीईओ लेवल) 29 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे वीसी रूम कलेक्टोरेट परिसर धार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संबंधित नगरीय निकाय, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की उपस्थित में किया जावेगा।