विश्व बैंक के तकनीकी विशेषज्ञ दल ने किया निरीक्षण
विश्व बैंक के तकनीकी विशेषज्ञ दल में सम्मिलित श्रीमती रेणु, श्री भावीन शाह ,श्री श्रीहरी, श्री के बी बंसल सहित अन्य ने बुधवार को जिले के एमपीआरसीपी की घटक-2 के अंतर्गत एमपीआईडीसी के मार्ग में निर्माणाधीन पीथमपुर में अरर्बन कारिडोर तथा मनावर से टवलाई तक के भाग के परिशोधन कार्य का निरीक्षण एवं पौधा रोपण किया गया। उनके द्वारा किया गया कार्य संतोषप्रद होना पाया गया। निरीक्षण के पूर्व कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा विश्व बैंक एआईआईबी, एमपीआईडीसी के संचालक, एमपीआरआरडीए के अधिकारी कर्मचारियों तथा आईडीसी के कंसलटेंट के साथ संयुक्त बैठक कर किये गये कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी वर्षों में आवश्यक रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान म.प्र.ग्रा.स. विकास प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक, इन्दौर श्री आर.के. सिंह, म.प्र. औद्योगिक विकास निगम के संचालक श्री प्रतुल्य सिन्हा, मुख्यालय भोपाल के श्री अनुरोध श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री श्री ए.के.जैन, एमपीआरआरडीए के महाप्रबंधक श्री अनुपम सक्सेना एवं अनुविभागीय अधिकारी पीथमपुर श्री शाश्वत शर्मा, टीम लीडर श्री मितना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।