रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग (मतगणना) नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा त्रि-स्तरीय पंचायतों, नगरीय निकायों के उप निर्वाचन-2023 अंतर्गत जनपद पंचायत गंधवानी में जनपद पंचायत सदस्य द्वोत्र क्रमांक‘5 एवं नगर परिषद माण्डव एवं डही के पार्षद पद हेतु ईव्हीएम से की जाने वाली मतों की गणना, मतों का सारणीकरण, डीएमएम सीलिंग और निर्वाचन परिणामों की घोषणा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (मतगणना) नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है। जिसमें नगर परिषद डही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री रमेशचन्द्र खतेडिया का रिटर्निंग एवं प्रभारी नायब तहसीलदार श्री काशीराम वास्केल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार नगर परिषद माण्डव के लिये प्रभारी तहसीलदार पीथमपुर श्री जयेश प्रतापसिंह रिटर्निंग, नायब तहसीलदार पीथमपुर सुश्री अनिता बरेठा सहायक रिटर्निंग एवं जनपद पंचायत गंधवानी के लिये नायब तहसीलदार वृत्त जिराबाद श्री राजेश भिण्डे रिटर्निंग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंधवानी श्री रविकांत उईके को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है।