व्यय लेखा समाधान बैठक संपन्न
विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिणाम के पश्चात व्यय लेखा के सम्बन्ध में शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक श्री पी.आर. उन्नीकृष्णन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभागृह में व्यय लेखा समाधान बैठक संपन्न हुई । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यय प्रेक्षको की तीसरी एवं अंतिम विजिट तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की स्क्रूटनी एवं समरी रिपोर्ट के संबंध में विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर, गंधवानी के लेखा दल एवं अभ्यर्थी व एजेन्टो को दिशा निर्देश दिये गए। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधान अनुसार निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिन के अंदर विधानसभा निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का लेखा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त प्रशिक्षण में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत समेत जिला व्यय अनुवीक्षण दल में शामिल अधिकारी मौजूद थे।