विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मेड़ा
जिले की जनपद पंचायत तिरला अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़लीपुराकला एवं भुवादा में भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही यात्रा में रूट-चार्ट अनुसार आई.ई.सी. वेन द्वारा फिल्म का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कन्या पूजन के साथ किया। साथ ही यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
यात्रा में पेंशन, स्वास्थ्य मेला, कृषि संबंधी, स्वसहायता समूह, बैंकिंग क्षेत्र, आदिवासी विभाग सहित विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में जनपद सदस्य लक्ष्मण पटेल, विधानसभा प्रभारी मोहन पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधी शामिल रहे। कार्यक्रम में अथितियों के उद्धबोधन पश्चात् भारत सकल्प यात्रा की शपथ दिलवाई गई और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला जिम्मी बाहेती को आंकाक्षी विकासखंड में देश मे प्रथम आने पर सम्मानित भी किया गया ।