जिले की दो मंदिर की भोजन प्रसादी व्यवस्था को भोग प्रमाणन
ईट राइट इंडिया दस तृतीय चरण में जिले में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में मोहनखेड़ा स्थित श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन स्वेताम्बर पैडी ट्रस्ट एवं मांडव स्थित श्री जैन स्वेताम्बर तीर्थ पैडी को एफएसएसएआई ( भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) के द्वारा भोग प्रमाणन प्रदान किया गया है। भोग परिसर में मंदिरों में संचालित भोजन प्रसादी की व्यवस्था को उचित खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के बारे में शिक्षित करके तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए पूजा स्थलों को प्रोत्साहित करने की एक पहल है। इस पहल के तहत, पूजा स्थलों में रसोइयों/खाद्य संचालकों की पहचान की जाती है, ऑडिट किया जाता है और बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाता है। भक्तों द्वारा सुरक्षित और स्वच्छ भोजन की आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पूजा स्थलों के प्रमुख स्थानों पर खाद्य सुरक्षा संदेशों और खाद्य सुरक्षा डिस्प्ले बोर्डों का प्रदर्शन इस पहल का एक महत्वपूर्ण तत्व है। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, चिन्हित पूजा स्थल को मान्यता/प्रमाणित किया जाता है। अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री सचिन लौगरिया ने बताया कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा देश के खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र को बदलकर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एफएसएसएआई द्वारा ईट राइट इंडिया (ईआरआई) आंदोलन शुरू किया गया है। सुरक्षित खाएं, स्वस्थ खाएं और टिकाऊ खाएं के लक्ष्य के साथ यह आयुष्मान भारत और पोषण अभियान जैसे विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों के साथ अभिसरण के माध्यम से निवारक और प्रोत्साहन स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान केंद्रित करने से प्रेरित है। ईट राइट इंडिया एक जन आंदोलन है जो विनियामक, क्षमता निर्माण, सहयोगात्मक और सशक्तिकरण दृष्टिकोण का विवेकपूर्ण मिश्रण अपनाता है। यह कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य मंत्रालयों के भोजन-संबंधी उद्देश्यों को एक साथ लाता है। इसके अलावा, यह श्संपूर्ण समाजश् का दृष्टिकोण अपनाता है, उपभोक्ताओं से लेकर सामुदायिक संगठनों, शिक्षा जगत आदि सभी हितधारकों को एक आम मंच पर लाता है। ईट राइट इंडिया में कई पहल शामिल हैं जो खाद्य व्यवसायों को सुरक्षित, स्वस्थ और टिकाऊ भोजन की आपूर्ति करने और उपभोक्ताओं को सही भोजन विकल्प चुनने के लिए लक्षित करती हैं। ईट राइट इंडिया के अंतर्गत पूर्व में मुख्यालय पर स्थित घोड़ा चौपाटी एवं राजवाडा चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फ़ूड हब का प्रमाणन प्राप्त हो चूका है एवं 5 आवासीय विद्यालयों को ईट राइट कैंपस का प्रमाणन प्राप्त हो चूका है। इनमें आवासीय विद्यालयों धार स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय बालिका छात्रावास गडरावद, शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय बालक छात्रावास गडरावद एवं शासकीय कन्या शाला परिसर, सरदारपुर स्थित शासकीय अंग्रजी माध्यम आदिवासी बालक आश्रम और मनावर स्थित शासकीय सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास है।