मंत्री श्री चौहान 5 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे
प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागरसिंह चौहान 5 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चौहान 5 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे इंदौर से प्रस्थान कर दोपहर 12:00 पीथमपुर आएंगे। वे यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे । इसके पश्चात दोपहर 3:00 बजे गंधवानी विधानसभा के ग्राम कछावदा मंडल के सतीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। श्री चौहान शाम 5:00 बजे सतीपुरा से मनावर के ग्राम बलवारी में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर 6:00 बजे बलवारी से अलीराजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।