माह की एक तारीख को वेतन भुगतान नहीं करने पर 5 डीडीओ को नोटिस जारी
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने वेतन देयक कोषालय में समय सीमा में प्रस्तुत नहीं करने पर 5 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इनमें उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण धार, श्रम पदाधिकारी धार, तहसीलदार कुक्षी एवं सरदारपुर तथा सिवल सर्जन धार शामिल है। जिला कोषालय अधिकारी धार द्वारा जारी रिपोर्ट अनुसार उक्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा समय सीमा में कोषालय में वेतन देयक ऑनलाईन प्रेषित नहीं किए गए, इस कारण अधीनस्थ कर्मचारियों को माह की एक तारीख को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। इस संबंध में उक्त अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में कलेक्टर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ज्ञात हो कि समस्त नियमित कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सहायिका, कोटवार आदि को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन का भुगतान किए जाने के निर्देश है।