29 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवंटित ग्राम पंचायतों में प्रगति कम पाए जाने तथा शासन की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिले के 29 पीसीओ, एडीईओ एवं उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। इनमें जनपद पंचायत नालछा के पीसीओ श्री अशोक सोनाने, सरदारपुर के श्री अंसार पठान, श्री सुन्दरसिंह चौहान, बाग के श्री बलराम अलावा, बदनावर के श्री अखलाफ मंसूरी, श्री दिलीपसिंह पंवार, निसरपुर के श्री चंदरसिंह मोर्य, मनावर के श्री शोभाराम वास्केल, श्री मगनसिंह चौहान, उमरबन के श्री करणसिंह वास्केल, धरमपुरी के श्री जितेन्द्र सोलंकी, गंधवानी के श्री मेहताबसिंह चौहान, डही के श्री मांगीलाल तडवाल, कुक्षी के श्री दलसिंह परमार एवं सरदारपुर के एडीईओ श्री कमल गुप्ता, धरमपुरी के श्री सुभाष चौधरी शामिल है। इसी प्रकार जनपद पंचायत सरदारपुर के उपयंत्री श्री शंकर मुजाल्दे, श्री कमलेश पाटीदार, श्री संतोष खाण्डे, श्री भवरसिंह गरवाल, श्री नितिन परमार, बदनावर के श्री धर्मेन्द्र हारोड, निसरपुर के श्री चंपालाल डांवर, उमरबन के श्री राजेन्द्र सोलंकी, धरमपुरी के श्री आरके पठाक, गंधवानी के श्री महेश वास्केल, कुक्षी के श्री इम्तियाज खान, डही के श्री राहुल ठाकुर, नालछा के श्री मुकेश भाबर शामिल है। उक्त अधिकारियों द्वारा शासन की महत्वूपर्ण योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं ली जाकर लापरवाही एवं उदासीनता बरती है। इस संबंध में संबंधितों को अपना प्रतिउत्तर संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ के अभिमत उपरांत 10 एवं 11 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।