स्वरोजगार शिविर का आयोजन 11 जनवरी को
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार योजनाओं को संचालित करने वाले विभिन्न विभागों के माध्यम से 11 जनवरी को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार के प्रागंण में स्वरोजगार शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जावेगा । शिविर में स्वरोजगार विभागों के साथ-साथ बैंक, आरसेटी तथा सैडमेप के स्टालस के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर ऋण प्रकरण के आवेदन भी तैयार कराये जायेंगे। जिसमें जिले के अधिक से अधिक हितग्राही शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं।