भूखंड आंवटन के प्रकरण पर समय सीमा में कार्यवाही करें-कलेक्टर श्री मिश्रा
जल जीवन मिशन अंतर्गत राजोद परियोजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो। भूखंड आंवटन के प्रकरण पर समय सीमा में कार्यवाही करें। जल जीवन मिशन अंतर्गत जहॉ पर कार्य पूर्ण हो चुका है,वहॉ पर सत्यापन करवाएं। जनपद सीईओ बदनावर, सरदारपुर सरपंच, सचिव और जल निगम के अधिकारी का वॉटसअप ग्रुप बनाए और जल जीवन मिशन के कार्यों का फीडबैक ले,कोई समस्या आने पर उसका निराकरण करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि हर घर जल प्रोजेक्ट में जारी जल निगम के कार्य क्षेत्र का निगम के महाप्रबंधक एसडीएम के साथ संयुक्त निरीक्षण करें। रोड रिस्टोरेशन के कार्य का निर्माण ऐजेंसी और जल निगम संयुक्त रूप से प्रमाणित करें। पीएचई विभाग अपने कार्याे को समयसीमा में पूर्ण करें। इसके साथ ही क्षति ग्रस्त रोड का काउन्टर वेरिफिकेशन करवाए। विभाग कम्यूनिटी सेंटर में भी नल कनेक्शन दे । ग्रामीण क्षेत्र हर घर जल में कनेक्षन के साथ साथ सोखपीट भी बनाएं और पानी को रियूज के लिए जागरूक करें। इसमें जहॉ कार्य पूर्ण हो चुका है वहॉ पर पंचायतों के साथ अनुबंध की कार्यवाही करें। ग्राम पंचायत इसके लिए जलकर की भी वसूली करें। सोलिड बेस मेनेजमेंट के लिए प्लान तैयार करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।