स्वरोजगार मेले में विभिन्न स्वरोजगार योजनार्न्तगत बैकों से ऋण राशि 5.84 करोड रूपये के स्वीकृति पत्र हितग्राहियो को वितरित किये
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पीथमपुर श्री सुनील त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पीथमपुर तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था धामनोद द्वारा शुक्रवार को स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। स्वरोजगार मेले में महाप्रबंधक द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा संचालित योजनाओ एवं वित्तीय प्रबंधन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यपालन अधिकारी अन्तव्यासायी द्वारा पी.एम.ई.जी.पी., भगवान बीरसा मुंडा, टन्टया मामा आर्थिक कल्याण, संत रविदास एवं भीमराव अम्बेडकर आर्थिक योजना की जानकारी प्रदान की गई। ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूहों को वित्तीय पोषण के संबंध में उपस्थित उद्यामियो को जानकारी प्रदान की गई। स्वरोजगार मेले में विभिन्न स्वरोजगार योजनार्न्तगत बैकों से ऋण राशि 5.84 करोड रूपये के स्वीकृति पत्र हितग्राहियो को वितरित किये गये। स्वरोजगार मेले में जिला प्रबंधक श्री संजय सोनी, सीईओ अत्यव्यवसी विभाग श्री एम.एस.नरगावें, प्राचार्य श्री दिनेश ठाकुर, चेयरमेन आई.टी.आई. श्रीमति सीमा मिश्रा, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया श्री जय कुमार मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।