रोजगार मेले 12 आवेदको का चयन
प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आई.टी. आय. केम्पस रोजगार कार्यालय धार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 52 आवेदको ने पंजीयन कराया गया, जिसमे विभिन्न कंपनियो द्वारा आवेदकों का साक्षत्कार के माध्यम से 12 आवेदको का साक्षत्कार द्वारा प्राथमिक चयन कम्पनियो द्वारा किया गया। इनमें एल.आय.सी. धार ने 3, लखानी कम्पनी पिथमपुर, ने 5, एस.बी. आय. लाईफ इंशुरेन्स धार द्वारा 4 आवेदको का चयन किया गया।