औषधी पौंधे के संबंध में कृषकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
राज्य औषधी पादप बोर्ड तथा मध्यप्रदेश आयुष विभाग के निर्देशानुसार 2 दिवसीय औषधी पोंधे अश्वगंधा, तुलसी, सतावरी की कृषि संबंधी किसानों का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया। जिसमें कृषक धन्नालाल ने बताया कि वे अश्वगंधा की खेती और सर्पगंधा की खेती, स्टीविया की खेती, तुलसी की खेती, अकरकरा की खेती यह पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं। इस अवसर पर खंडवा से आए कृषि वैज्ञानिक डॉं. डीके श्रीवास्तव ने उनका पुष्पमालो से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉं. रमेशचन्द्र मुवेल सहित कृषकगण व अधिकारीगण मौजूद थे।