कार्यशाला सह जागरूकता कार्यकम का आयोजन
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सचिव श्री उमेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को एन.जी.ओ. जनसाहस के समन्वय से सामाजिक वॉलेंटियर्स एवं पैरालिगल वॉलेंटियर्स को सम्मिलित करते हुए एक दिवसीय कार्यशाला सह जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यकम में श्री सोनी द्वारा सहभागी श्रोतागणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संरचना, कार्यप्रणाली, कार्यशैली, प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब्, कमजोर, एवं वंचित समुदाय के व्यक्तियों तक न्याय की पहुँच सुलभ करवाने हेतु सकिय रूप से कार्यरत है। किस प्रकार के कृत्य जो महिला एवं बालकों के विरुद्ध अपराध/हिंसा की श्रेणी में आते हैं की जानकारी देते हुए विषयवार उनकी रोकथाम, उपचार एवं विधिक कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यदि उपस्थित वॉलेंटियर्स के संज्ञान में उपरोक्त में से किसी प्रकार का अपराध/हिंसा संज्ञान में आवे तो सीधे विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर यथोचित वैधानिक कार्यवाही निःशुल्क रूप से संस्थित करवा सकते है। कार्यशाला में उपस्थित श्रोतागण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना, पीडित प्रतिकर योजना, मध्यस्थता योजना, पारिवारिक विवाद योजना से संबंधित सवाल पूछे गये, जिसका जवाब विधिक प्रावधानों एवं उदाहरण सहित प्रस्तुत किया गया।। कार्यकम का संचालन जनसाहस राज्य समन्वयक श्री रमेश चौधरी द्वारा किया गया। कार्यकम आयोजन में जनसाहस जिला समन्वयक श्री गौरव हिरवे, केस ऑफिस श्री विकास – शुक्ला, का विशेष सहयोग रहा।
श्रृद्धालय वृद्धाश्रम, धार का निरीक्षण
जिला न्यायाधीश श्री आलोक कुमार मिश्रा एवं सचिव श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा श्रृद्धालय वृद्धाश्रम, धार का निरीक्षण सह मुक्त संवाद आयोजित किया गया। वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्ध जनो से बारी-बारी चर्चा की गई, उनको मिल रही सुख-सुविधा की जानकारी ली गई। कार्यकम का संचालन श्री मुकेश कौशल, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया।