सरदारपुर के ग्राम बरमंडल में 30 जनवरी को लगेगा वृहद स्वास्थ्य शिविर,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा पहुँचे स्थल निरीक्षण को*
सरदारपुर अनुभाग के ग्रामीण अंचल के बरमण्डल में आगामी 30 जनवरी को इंदौर और धार के विशेषज्ञ डॉक्टर पहुँचकर मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। यहीं पर ब्लड डोनेशन के लिए भी पृथक से शिविर लगाया जाएगा। इस सिलसिले में आज कलेक्टर प्रियंक मिश्रा बरमण्डल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर पहुँचे। उन्होंने यहाँ शिविर के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में संबंधितों को निर्देश दिये। उनके द्वारा मरीजों की सुविधा के मद्देनजर विशाल पंडाल तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में आए मरीजों के विभिन्न रोगों का इलाज जाँच कर सकेंगे। पृथक पृथक रोगों से सबंधित चिकिसको के लिए पृथक पृथक कक्ष बनाए जायेंगे। आने वाले मरीजों का पंजीयन सहित उन्हे सबंधित रोगों के चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी जायेगी।आस पास के गांवों में शिविर का प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए ताकि मरीजों को शिविर के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो सके। शिविर में आने वाले मरीजों का प्रातः 9 बजे से पंजीयन होगा उनकी जांच प्रातः 10 बजे से होगी।यही नहीं अत्याधुनिक मशीनों के साथ इन शिविरों में विभिन्न तरह के टेस्ट भी नि:शुल्क किए जाएंगे।कलेक्टर श्री मिश्रा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम, कृषि विभाग के मैदानी अमले के माध्यम से गाँव-गाँव में यह जानकारी प्रसारित करने को कहा है कि स्वास्थ्य शिविर में किस तरह की सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी।उन्होंने कहा कि पंजीयन के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाएं। साथ ही नि:शुल्क दवाइयों के वितरण के लिए भी उतनी ही संख्या में काउंटर लगाएं। शिविर में आने वाले ग्रामीणों के मार्गदर्शन और सहायता के लिए पृथक से अधिकारी/कर्मचारी तैनात करें। निर्देश दिये कि शिविर में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रहनी चाहिए। ये सभी दवा यहाँ आने वाले मरीज़ों को निःशुल्क दी जाएँगी। शिविर में पैथोलॉजी लैब के माध्यम से विभिन्न तरह के टेस्ट भी किए जाएंगे। वहीं महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की व्यवस्था भी रहेगी।सीएमएचओ डॉ गहलोद ने बताया कि पहले यह शिविर धारसी खेड़ा में आयोजित किए जाने की प्लानिंग थी वहाँ परिसर के छोटा होने की वजह से व्यवस्था में होने वाली दिक़्क़त के कारण बरमण्डल का चयन किया गया।