चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय धार ने बताया कि बुधवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पुस्तक एग्जाम वारियर्स में दिए गए मन्त्रों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय सहित जनपद के 16 विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की । प्रतियोगिता उपरान्त निर्णायक मंडल द्वारा पांच सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स का चयन किया गया, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान की बधन बक्सी की पेंटिंग प्रथम आई। सेंट जॉर्ज विद्यालय धार की बाली चौधरी एवं उत्कृष्ट विद्यालय धार की हनी सामरे ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । निर्णायक मंडल की अध्यक्षा डॉ. साधना चौहान ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के विकास में अभिव्यक्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं पेंटिंग अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। प्रतियोगिता समापन पर प्राचार्य नीरज अस्थाना द्वारा चयनित पांच प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए । उन्होंने बताया कि बचे हुए 95 प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र एवं एग्जाम वारियर्स पुस्तक दी जाएगी । कार्यक्रम के दौरान शिक्षक श्री आनंद अय्यर, श्री प्रजापति कैलाश रामहित, कला शिक्षिका श्रीमती रजनी पवार एवं श्रीमती प्रिया दुबे आदि उपस्थित रहे ।