जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टर कक्ष में जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि मत्स्य पालन क्षेत्र में विकास एवं मछुआ कल्याण के लिये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना संचालित है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना मत्स्य बीज उत्पादन एवं मत्स्य उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ जिले में रोजगार के नवीन अवसर पैदा करने की कारगर योजना है। योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 की वार्षीक कार्य-योजना का अनुमोदन हेतु जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत जिले में समिति द्वारा कुल प्रोजेक्ट लागत राशि 16 करोड 15 लाख पर अनुदान राशि रूपये 8 करोड 14 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया। बैठक में बताया गया कि योजनान्तर्गत गतिविधियों में स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, रिसर्कुलेटिंग एक्वाकल्चर सिस्टम, बायोफ्लॉक कल्चर सिस्टम, बायोफ्लाक पौण्ड का निर्माण, एकीकृत रंगीन फिश युनिट, मिनी फिश फिड मिल की स्थापना, फिश कियोस्क, थ्री व्हीलर विथ आईस बॉक्स, मोटर साईकिल विथ आईस बाक्स एवं बचत-सह-राहत इत्यादि कार्यक्रम सम्मिलित है। योजना के क्रियान्वयन से निसंदेह जिले में मत्स्य बीज उत्पादन एवं मत्स्य उत्पादन बढेगा। बैठक में सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री टी.एस. चौहान एवं संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।