खुशियों का दास्तां अनिता शर्मा को पक्के मकान का सपना साकार
धार के वार्ड नंबर 11 अर्जुन कालोनी फडके मार्ग धार की निवासी अनिता पति जगदीश शर्मा बताती है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से 2.50 लाख रूपये का लोन मिला है। शासन की योजना का लाभ लेकर पक्का मकान बनने से उनका सपना साकार हुआ है। वे बताती है कि पहले वह अपने पूराने जर्जर मकान में परिवार के साथ रहते थे। जिसमें बरसात के मौसम में पानी टपकता था, तो बहुत ही परेशानी झेलना पड़ती थी। जिससे उनको और उनके परिवार को काफी समस्याओं का सामना करना पडता था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें हर माह सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन भी भरपूर मिल रहा है। साथ ही नगरपालिका धार से भी समय-समय पर बहुत सहयोग मिला है। इसके लिए श्रीमती शर्मा ने प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया।