मतदान की महत्ता को समझे, मतदान हमारा अधिकार है- पुलिस अधीक्षक श्री सिंह
मतदान की महत्ता को समझे, मतदान हमारा अधिकार है। यही एक ऐसा अधिकार जो हर वर्ग, समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है। इसकी गरीमा को समझे और अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र को सशक्त बनाए। यह बात पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने पीजी कॉलेज के आडिटोरियम हॉल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा जिले का मतदान 80 प्रतिशत रहा है हमें प्रयास कर 20 प्रतिशत लोगों को भी जगरूक कर मतदान को शतप्रतिशत करना है। हम अपने अधिकार का उपयोग कर अपने देश को और शक्तिशाली बनाए। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान दे। जिला विधिक सेवा प्रधाधिकरण के जिला जज/सचिव श्री उमेश कुमार सोनी ने कहा कि जिन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुडवाया वे भी अपना नाम जुडवा ले। मतदान अवश्य करें यह हमारा अधिकार है। कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा मॉ शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, एसडीएम रोशनी पाटीदार सहित अन्य अधिकारी ,नव मतदाता बडी संख्या में कॉलेज के बालक, बालिका मौजूद रहें। कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आरओ, एआरओ, पुलिस अधिकारियों,बीएलओ और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड एवं बैच सौंपा गया।