लंबित विधानसभा प्रश्न शासन को प्रेषित करने हेतु अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त
मध्यप्रदेश विधान सभा का सत्र 7 फरवरी से प्रारंभ होकर 19 फरवरी तक रहेगा। अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत ने इस हेतु जिला कार्यालय एवं उसकी एकीकृत शाखाओं से प्राप्त प्रश्नों के उत्तर शासन को समयावधि में भेजने के लिये तहसीलदार नजूल कलेक्ट्रेट श्रीमती दिपाली जाधव को उक्त अवधि के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है। इसी प्रकार प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मुकेश मालवीय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं। सम्बन्धित नोडल अधिकारी प्रतिदिन यह सुनिश्चित करेंगे कि विधानसभा प्रश्नों के उत्तर शासन को समयावधि में प्रेषित कर लंबित विधानसभा प्रश्नों की समीक्षा करेंगे। साथ ही एक रजिस्टर में प्रविष्टि अंकित कर अधीक्षक के माध्यम से तत्काल सम्बन्धित शाखा/विभाग में प्रेषित करना सुनिष्चित करें। नोडल अधिकारी को लंबित विधानसभा प्रश्नो की सूची प्रतिदिन अधीक्षक के माध्यम से तैयार कर सायं 5.00 बजे प्रस्तुत करना होगी। कार्य संपादित किये जाने हेतु सहायक ग्रेड3 कलेक्टर कार्यालय श्री अंकित गेहलोत को अपने कार्य के साथ-साथ डयुटी लगाई हैं। वे प्रतिदिन प्रातः 10 से 6 बजे तक प्राप्त होने वाली विधानसभा प्रश्नों को रजिस्टर में इन्ट्री कर श्रीमती ललिता बैरागी भृत्य से संबंधित विभाग एवं शाखा में वितरण करावेगें। इसी श्री जोगेन्द्र सस्तिया एवं श्री नरेन्द्र चौहान कम्प्यूटर ऑपरेटर को विधानसभा प्रश्न, पोर्टल पर से निकालकर प्रतिदिन अधीक्षक को प्रस्तुत करेगें एवं श्री गौरव वडनेरकर विधानसभा प्रश्नों के उत्तर प्रतिदिन अपलोड करेगें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।