बैठक में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करें- सीईओ श्री श्रीवास्तव
फसल गिरदावरी के कार्य में प्रगति लाए। बैठक में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करें। राजस्व महाअभियान में बटवारा, खसरा, नक्षा नामंतकरण, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करें। सीएम हेल्प लाईन में अगले एक सप्ताह के भीतर प्रगति लाए। लास्ट मुवमेंट पर अपनी शिकायतों को ट्रांसफर करने वाले विभागों के विरूद्ध नोटिस जारी करने की कार्यवाही हो। यह निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्टेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत सहित जिला अधिकारी व एसडीएम, तहसीलदार वर्चुअली शामिल थे। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करवाए। मांडू में विलुप्त प्रजाति के पेड, पौधे के जियों हेरिटेज टेग करने की कार्यवाही करें। जिले के लिए 5 मिनी मृदा परिक्षण केंद्र के लिए समयसीमा में कार्यवाही करें। स्मार्ट फिश पार्लर के लिए स्थान का चयन कर समयसीमा में कार्यवाही करें। परिवहन विभाग हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए लागातार कार्यवाही करते रहे। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी नियुक्ति के लिए की गई कार्यवाही से अवगत कराए।