वेतन निर्धारण शिविरों का आयोजन 12 व 13 फरवरी को
जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि प्रोविजनल, एंटीसिपेट्री पेंशन एवं सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन निर्धारण यह संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा से अनुमोदित नहीं है तो ऐसे वेतन निर्धारण प्रकरणों के निराकरण के लिये संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इन्दौर कार्यालय में 12 व 13 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित किये जावेगे। उन्होंने संबंधित डीडीओ को ऐसे समस्त प्रकरणों में वेतन निर्धारण का अनुमोदन हेतु उक्त शिविर में करवाने हेतु कहा गया।