सफलता की कहानी जल जीवन मिशन योजना से लोगों को मिलने लगा पानी
तुर्कबगड़ी ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत पानी मिलने लग गया है। जल जीवन मिशन तहत हर घर नल योजना से ग्राम की गरीब बस्तियों तक हर घर नल योजना का पानी पहुंचने से महिलाओं के चेहरों पर अलग खुशी झलक रही है। तुर्कबगड़ी की धापू बाई का कहना है कि पहले पानी लेने के लिए हैंडपम्प पर मजदूरी छोडकर घंटों नंबर लगाकर पानी के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन जब से जल जीवन मिशन के नल लगे हैं। तब से घर के सारे काम समय पर हो जाते हैं। मजदूरी भी कर पाते हैं। धापू बाई ने जल जीवन मिशन योजना के लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद व्यक्त किया है।