कार्यशाला 19 फरवरी को ग्वालियर में
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा पीसीबीआई/एबीएफपीआई वर्टीकल में अगरबत्ती उद्योग/लेदर उद्योग/तेल घानी उद्योग के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे से राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के सभागार में आयोजित की जायेगी। कार्यशाला में अगरबत्ती उद्योग/लेदर उद्योग/तेल घानी उद्योग से जुडे अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जावेगा। उक्त कार्यशाला में जिले के उद्योग से संबंधित उद्यमी, एनजीओ, निर्यातक, निर्माता, अन्य स्टेक होल्डर, पीएमईजीपी/ग्रामोद्योग इकाईयां/स्फूर्ति क्लस्टर के साथ-साथ ग्रामोद्योग विकास योजना के लाभार्थी भाग ले सकते है।