मिलावटी खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दल का गठन
जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माण,विकय , परिवहन करने वाले खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने दल का गठन किया हैं। जिसमें अनुभाग क्षेत्र धार, पीथमपुर, सरदारपुर, मनावर, गंधवानी, बदनावर, धरमपुरी, कुक्षी व डही में इस दल का गठन किया है। यह दल अपर कलेक्टर के नेतृत्व में कार्य करेगें। इस दल में संबंधित अनुभाग क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ,दुग्ध संघ प्रभारी अधिकारी, थाना प्रभारी, संबंधित कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी ,संबंधित नापतौल निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रहेगें। उन्होंने निर्देश दिए कि अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन आवश्यकता अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों के साथ नियमित रूप से मिलावटी खाद्य कारोबारियों की जाँच एंव कार्यवाही करें।