आयकर के प्रावधान के संबंध में संगोष्टी का आयोजन
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर आयकर (टीडीएस) के प्रावधान के संबंध में संगोष्टी का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । इस अवसर पर आयकर उपायुक्त श्री राजेश कुमार झा एवं आयकर अधिकारी (टीडीएस-1) श्री मधुसूदन नारायण के द्वारा जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकरी को आयकर में टीडीएस कटोत्रों के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रदाय की गयी । संगोष्ठी में टीडीएस की बारे में कई डीडीओ नें प्रश्न पुछे गये जिसका समाधान आयकर अधिकारी द्वारा तरन्तु किया गया । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृगांर श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर श्री अश्विन कुमार रावत व जिला कोषालय अधिकारी श्री मानसिंह डामर एवं अन्य डीडीओ उपस्थित हुए।