सहकारिता अंतर्गत इंदौर संभाग के प्रथम प्रधानमंत्री जन औषधि विक्रय केंद्र का कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम सिंघाना में किया शुभारम्भ
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज बहुउददेशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. ( बी पैक्स ) सिंघाना द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि विक्रय केन्द्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा की जेनेरिक औषधि से आम जन को होने वाले लाभ एवं उचित दरों पर गुणवत्ता पूर्ण औषधि प्रदान करने हेतु सहकारिता के बेहतर प्रयास है। सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत बी – पैक्स सिंघाना द्वारा जन औषधि केन्द्र का संचालन संस्था की आय में वृद्धि करने में सहायक होगी। साथ ही रोजगार के नये अवसर ग्रामिणजनों को उपलब्ध कराएगी । यह धार जिले में सहकारिता के क्षेत्र में प्रथम बी पैक्स सिघाना द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्र है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा जेनेरिक औषधियों का उपयोग करे। उन्होंने मनावर एसडीएम राहुल गुप्ता को निर्देश दिए की शासकीय चिकित्सक जेनेरिक औषधि मरीजों के उपचार हेतु लिखे। इसकी मॉनिटरिंग करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिवराम कन्नौज , उपायुक्त सहकारिता वर्षा श्रीवास सहित अन्य जनप्रतिनिधि और महाप्रबंधक जिला सहकारी के. बैंक मर्या. धार, संस्था प्रशासक, प्रबंधक एवं संस्था के सदस्य / ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसके साथ ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ग्राम सिंघाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने उपस्थित डॉक्टर्स से मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मनावर के ग्राम सिंघाना में स्थित गौशाला का भी अवलोकन किया।