आवेदन 11 मार्च तक आमंत्रित
जिला कार्यालय धार की निष्प्रयोजित कार /जीप जहाँ है जैसी भी है कि नीलामी हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन 11 मार्च को दोपहर 3:00 बजे तक आमंत्रित किए गये हैं। आवेदन 7 मार्च को दोपहर 3:00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (नजारत शाखा) से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की शर्तें एवं अन्य जानकारी अवकाश के दिनों को छोडकर कार्यालय कलेक्टर (नजारत शाखा) से प्राप्त की जा सकती है।