विमुक्त, घुमन्त एवं अर्द्धधुमन्तु जनजाति समुदाय की समीक्षा बैठक सम्पन्न
विमुक्त, घुमन्त एवं अर्द्धधुमन्तु जनजाति समुदाय के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्यवाही निरंतर चलती रहे। मजदूरी पहचान पत्र और फेरी प्रमाण पत्र के कार्य में तेजी लाए। समस्त अनुविभगीय अधिकारी विमुक्त समुदाय की बैठक आयोजित कर उन्हें आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। यह निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री अष्विनी कुमार रावत ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विमुक्त, घुमन्त एवं अर्द्धधुमन्तु जनजाति समुदाय की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में इन समूदाय के लोगों को लाभ देने के प्रयास करें। साथ ही प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में प्रगति लाए। समस्त जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में समुदाय के लोगों का सर्वे कर ग्राम पंचायतों के माध्यम से इस कार्य की करवाए। धुमन्तु जाति समुदाय के विद्यार्थियों जिन्होंने आईटीआई के माध्यम से प्रषिक्षण प्राप्त किया है उनके स्वरोजगार के लिए कार्यवाही करें। इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी प्रदान कर लांभावित करें। जिले में संचालित विमुक्त, घुमन्त एवं अर्द्धधुमन्त छात्रावास में सीटों को शत प्रतिषत भरा जाए। इसके लिए क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी समय-समय पर इनका निरीक्षण भी करें। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए षिविरों का आयोजन कर उनके प्रमाण पत्र बनवाए। जिले में आयोजित होने वाले विमुक्त जाति दिवस का अधिक से अधिक प्रचार प्रचार करें। इसके साथ ही जनपद पंचायत एवं खाद्य विभाग द्वारा पात्रता पर्ची के लिए कार्यवाही जारी रखे। आजीविका मिषन इस समुदाय की षिक्षित बैरोजगार महिलाओं को अपने विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदान करें।